चेन्नई . तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में अवलांच बांध के नजदीक एक बाघ संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला। स्थानीय लोगों ने बाघ के अवशेष को नदी के करीब स्थित तलाब के किनारे देखा और इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी।
वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बाघ के शव का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बाघ की उम्र करीब 6 साल थी और उसके शरीर पर कोई स्पष्ट चोट या जख्म नहीं था। उन्होंने कहा कि बाघ की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।
यह बाघ की मौत का नीलगिरी जिले में इस साल का छठा मामला है। इससे पहले, अगस्त में जिले के दो अलग-अलग वन रेंजों में एक बाघिन और दो बाघ शावक मृत पाए गए थे।
वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे बाघ की मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह संभव है कि बाघ ने जहर खाया हो या उसे किसी अन्य जानवर ने मार दिया हो।
इस घटना के बाद से पर्यावरणविदों और वन्यजीव प्रेमियों में चिंता है। उन्होंने कहा कि बाघों की मौत से नीलगिरी के वन्यजीव संरक्षण पर खतरा बढ़ गया है।
वन विभाग की जांच तेज
वन विभाग ने बाघ की मौत के कारणों की जांच तेज कर दी है। विभाग ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया है, जो बाघ के शव का पोस्टमार्टम करेगी। टीम बाघ के आहार और उसकी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी जुटाएगी।
वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति या समूह की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।