14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: तमिलनाडु की BJP उपाध्यक्ष शशिकला पुष्पा रामास्वामी के घर पर हमला, तोडफ़ोड़

- डीएमके पर लगाया आरोप

Google source verification

तुत्तुकुडी.

तमिलनाडु के तुत्तुकुडी में तमिलनाडु भाजपा उपाध्यक्ष शशिकला पुष्पा रामास्वामी के घर और गाड़ी के साथ उपद्रवियों ने तोडफ़ोड़ की। शशिकला पुष्पा रामास्वामी ने कहा, डीएमके के मंत्री और पार्टी के लोगों ने प. बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की तरह अब हमला करना शुरू कर दिया है …. डीएमके के गुंडों और 2 पार्षदों को मेरे घर भेजा गया। उन्होंने बहुत बुरी तरह से तोडफ़ोड़ की। डीएमके गुंडागर्दी कर रही है।

क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु भाजपा उपाध्यक्ष शशिकला पुष्पा के वाहन को बदमाशों के एक समूह ने उस समय तोड़ दिया जब उन्होंने डीएमके के मंत्री गीता जीवन को धमकी दी। दरअसल, दो दिन पहले डीएमके के मंत्री गीता जीवन और शशिकला पुष्पा के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया, दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। अन्नामलै के सड़े हुए अंडे की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए गीता जीवन ने कहा था कि जब अन्नामलै मंच पर उठेंगे, तो कार्यकर्ता भी ऊपर चढ़ेंगे।