चेन्नई. राज्य के उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने अपने पुत्र और तेनी संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद ओ.पी. रविन्द्रनाथ कुमार के साथ बुधवार को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जे.जयललिता के मरीना बीच स्थित स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंत्री आर.बी. उदयकुमार समेत एआईएडीएमके के अन्य नेता भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके को सिर्फ तेनी संसदीय सीट से जीत हासिल हुई है।
इस सीट पर ओपीएस ने अपने बेटे के लिए काफी अभियान भी किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तेनी आकर अभियान किए थे। चुनाव में सफलता के बाद ऐसी बाते चल रही थी कि रविन्द्रनाथ को मोदी के कैबिनेट में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।