छतरपुर. कॉलेजों में एडमिशन की ऑनलाइन प्रक्रिया 25 मई से शुरु हो रही है। पहला चरण 25 मई से शुरु होकर 25 जून तक चलेगा। वहीं, सीएलसी का पहला राउंड 9 जून से शुरु होकर 10 जुलाई तक चलेगा। सीएलसी दूसरा चरण 7 जुलाई से शुरु होकर 24 जुलाई तक चलेगा। सबसे आखरी में सीएलसी का तीसरा चरण शुरु होगा, जो 27 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगा। छात्र इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश ले सकेंगे। वहीं, बीएड समेत एकीकृत तीन वर्षीय पाठ्यक्रम व अंशकाली तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया भी 25 मई से शुरु होगी।
इस बार दस्तावेज नहीं लगेंगे
कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए इस बार छात्र-छात्राओं से कोई भी दस्तावेज नहीं लिया जाएगा। उनके एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह पेपर लेस होगी। न तो उनको टीसी देना पड़ेगी न ही अंक सूची। इस पेपर लेस व्यवस्था से छात्र-छात्राओं को भी परेशान नहीं होना पड़ेगा न ही कॉलेज स्टाफ को। एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। अपना नामांकन करवाना पड़ेगा, फीस भी ऑनलाइन ही होगी। उसका जो एपलीकेंट आईडी होगी उसे ही नामांकन माना जाएगा। उसमें सिर्फ यूनिवर्सिटी का नाम जोड़ा जाएगा। पहले गलती होने पर विद्यार्थियों को लीड कॉलेज जाना पड़ता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है वह किसी भी कॉलेज में जाकर पंजीयन आवेदन को निरस्त करवा सकता है। जिन छात्रों की सप्लीमेंट्री या रुक जाना नहीं के तहत आवेदन होंगे उनके लिए पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा। हालांकि डॉक्यूमेंट अपलोड करना जरूरी नहीं होंगे। ऐसे विद्यार्थियों को सीएलसी के राउंड के बाद ही प्रवेश मिलेंगे।
पोर्टल पर मिलेगा छात्रों का डाटा
नामांकन के आधार पर प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों से संबंधित विद्यार्थियों का डाटा सीधे पोर्टल पर प्राप्त होगा। इस प्रक्रिया में दस्तावेजों का सत्यापन आसान होगा। प्रदेश के बाहर या अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, जिनका डाटा एमपीऑनलाइन पर डाटा उपलब्ध नहीं है, सिर्फ वे ही अपने दस्तावेज अपलोड करेंगे। विद्यार्थी पंजीयन करते समय माध्यमिक स्तर पर प्रदान की गई स्कॉलरशिप का आईडी भी दर्ज करेंगे। एक विद्यार्थी अधिकतम 15 महाविद्यालय के लिए चॉइस फिलिंग कर सकेगा। वहीं छात्राओं को पंजीयन शुल्क से छूट रहेगी।
वेबसाइट पर प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध
प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी पर उपलब्ध है। वेबसाइट खेलते ही प्रवेश के लिए पंजीयन, आवश्यक प्रमाण पत्रों को अपलोड करना, महाविद्यालय व पाठयक्रम का चयन, दस्तावेजों का सत्यापन, मेरिट, सीट आवंटन, आवंटन पत्र डाउनलोड और शुल्क का भुगतान आदि जैसे सभी ऑप्शन मिलेंगे।