छतरपुर. जनवरी माह के अंत तक जिले को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। देशभर के दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग बनाने के लिए दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र का भूमिपूजन केंद्रीय समाजकि न्याय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार करने जा रहे हैं। कृत्रिम अंग बनाने के साथ ही डॉक्टरों के प्रशिक्षण के लिए बनाए जा रहे केन्द्र के लिए सीएम राइज स्कूल के पास पांच एकड़ जमीन आंवटित की गई है। भवन निर्माण होने तक पुरानी तहसील में पुर्नवास के न्द्र संचालित होगा। भवन निर्माण होने पर केन्द्र विधिवत रुप से आंवटित जमीन पर संचालित किया जाएगा।
टीकमगढ़ में बनेंगे उपकरण
छतरपुर में कृत्रिम अंग निर्माण का बड़ा केन्द्र शुरु होने के साथ ही टीकमगढ़ में दिव्यांगों के काम आने वाले उपकरणों ट्राइसाइकिल, छड़ी समेत अन्य उपकरण बनाने का केन्द्र शुरु होगा। इसके लिए टीकमगढ़ के पहाड़ी खुर्द में खसरा नंबर 222/८ में से 7 एकड़ जमीन
आंवटित की गई है। इस केन्द्र में शारीरिक व मानसिक दिव्यांगों के लिए कृत्रिम उपकरण निर्माण किया जाएगा। इस केन्द्र का नाम एल्मिको सहायक उत्पादन केन्द्र होगा।
ये मिलेंगी सुविधाएं
केन्द्र खुल जाने से दिव्यांगों को पढ़ाई के साथ अन्य सुधाएं मिल सकेंगी। केंद्र में ही कृत्रिम अंग बनाए जाएंगे। दिव्यांग व्यक्तियों को शिक्षा और व्यावसायिक इलाज की सुविधा मिलेगी । दिव्यांगों को स्पीच बेरेपी, ऑक्यूप्रेशन धेरेपी, कानआंख की जांच सहित अन्य जांचों की व्यवस्था रहेगी। केंद्र में देशभर के दिव्यांगों को कोर्स कराया जाएगा, जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके। इसके लिए ऑक्टीजम से डीएड और डीएच हुरू किया जाएगा। दिव्यांगों के लिए रहने के लिए हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्र खुल जाने से खराकर बुंदेलखंड जैसे पिछड़े क्षेत्र के दिव्यांगों को डीएड करने में आसानी होगी।
नोडल अधिकारी नियुक्त
केंद्र सरकार ने भोपाल स्थित केंद्र की श्रवण एवं बधित विभाग की सहायक प्राध्यापक कुसुम वर्म को छतरपुर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। केंद्र में 19 कर्मचारियों का स्टाफ रहेगा। इसके अलवा वान टेक्नीकल स्टाफ की भी नियुक्ति की जाएगी। केंद्र के जनवरी के अंत तक संचलन शुरू होने की उम्मीद है। संचालन की जिम्मेदारी मुंबई के अली यावर जंग राष्ट्रीय वाक एवं श्रवण दिव्यांगजन संस्था को दी गई है।
इनका कहना है
छतरपुर में कृत्रिम अंग व टीकमगढ़ में कृत्रिम उपकरण निर्माण के लिए जमीन आवंटित हो गई है। डीपीआर निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। इस महीन के आखरी में भूमिपूजन की संभावना है।
धीरेन्द्र नायक, प्रतिनिधि, सांसद, टीकमगढ़