छतरपुर. जम्मू-कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से छतरपुर में रविवार को तेज हवाओं के साथ हुई। इस दौरान जिले में कहीं कहीं पर ओले गिरने से लोग परेशान हो उठे। शहर में रविवार की सुबह से ही मौसम बदल दिया था। जिसके बाद दोपहर में बारिश शुरू हुई इस दौरान कहीं पर कम और कहीं पर झमाझम बारिश हुई। वहीं आगामी ३१ मई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। वहीं 29 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिसके कारण ३ जून तक मौसम खराब रहने के आसार बन रहे हैं।
वर्तमान में देश के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ ५ मौसम प्रणाली सक्रिय हैं। जम्मू-कश्मीर से जहां पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है, तो वहीं पंजाब और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान में चक्रवात सक्रिय है। दक्षिण हरियाणा से पश्चिम बंगाल तक, दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश से दक्षिण कर्नाटक और उत्तर बिहार से उत्तरी ओडिसा तक व अलग-अलग ट्रफ लाइन गुजर रही हैं। इनके प्रभाव से अरब सागर से नमी आ रही है। इन प्रणालियों के असर से ही आंधी-वर्षा की स्थिति बनी है। इनका प्रभाव 29 मई तक रहेगा।
वहीं 29 मई से जम्मू-कश्मीर में एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा। यह भी 26 मई को आए विक्षोभ की तरह मजबूत रहेगा, जिसके असर से शहर में फिर से मौसम में बदलाव शुरू होगा। इस दौरान आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई हैं। इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आगामी ३ जून तक रहेगा। इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और नौतपा में सूरज के तेवर भी ढीले बने रहेंगे। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार जून माह में गर्मी पडऩे की पूरी संभावना है। मानसून भी कुछ देरी से दस्तक देगा। इसी के चलते रविवार को छतरपुर जिले में कहीं हल्की तो कहीं पर भारी बारिश हुई। इसी के साथ ही कुछ स्थानों में ओले भी गिरे हैं। जिससे जिले भर में मौसम सुहाना हो गया है। इस दौरान खजुराहो में अधिकतम तापमान ४०.० और न्यूनतम २३.५ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बकस्वाहा में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
बकस्वाहा. रविवार को बकस्वाहा सहित क्षेत्र में तेज गरज और तूफान के साथ भारी बारिश का दौर जारी रहा। दोपहर से करीब १ अचानक मौसम बदला और आंधी के साथ बारिश और ओले भी गिरे। जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली और आम लोगों ने राहत की सांस ली।
खजुराहो में तेज आंधी बारिश से गिरी दीवार, 3 घायल
खजुराहो में रविवार को शाम लगभग 4 बजे अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। आंधी इतनी तेज थी कि इससे बेनीगंज मार्ग पर पुरानी बस्ती स्थित एक घर की पुरानी दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में घर के ३ सदस्य आकर घायल हो गए। जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र खजुराहो ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घायलों में अनिल (55) की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि करन (२१) व कच्चू (२५) की हालत खतरे से बाहर है।