22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

वन विभाग के काष्ठगार में रखी रखी खराब होती जा रही लकडिय़ां

समय पर नहीं की जा रही नीलामी, बड़ी संख्या में लकडिय़ां और चिरान हो चुकी है खराब

Google source verification

छतरपुर. शहर के वन क्षैत्र सौरा बीट में स्थित वन डिपो में भारी मात्रा में जब्त की गई लकडिय़ां और चिरान रखी हुई हैं। जहां लम्बे समय से रखे होने से दीमक लगकर खराब होती जा रही है। इसको लेकर न तो डिपो इंचार्ज ध्यान दे रहे हैं और न ही विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं। इन लकडिय़ों की समय से नीलामी नहीं हो पाने से मिट्टी में मिल रहीं हैं।
छतरपुर वन विभाग की ओर से क्षेत्र में की गई कार्रवाई के बाद सौरा बीट में स्थित वन डिपो में लकडिय़ां रखवाई जातीं हैं। यहां पर इनकी सुरक्षा और संरक्षित के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। लेकिन कर्मचारियों द्वारा इनकी सही देखरेख नहीं की जा रही है और न ही अधिकारियों की ओर से इन लकडिय़ों की समय से नीलामी कराई जा रही है। जिससे मैदान में रखी यह लकडिय़ां खराब होती जा रहीं हैं। इनमें दीमक लग रहा है और धीरे-धीरे यह मिट्टी में मिलती जा रहीं हैं।
वन विभाग की लापरवाही के कारण सरकारी संपत्ति बर्बाद हो रही है, छतरपुर वन विभाग के डीपो में लाखों रूप की सरकारी लकड़ी आसमान के नीचे सड़ती जा रही है। समय पर नीलामी नहीं होने की वजह से लकडिय़ों के खरीदार नहीं मिल रहे हैं। डिपो में लाखों रुपए की लकड़ी और चिरान पड़ी है। समय-समय की गई कार्रवाईयों में पकड़ी गई लकडिय़ों के साथ वन क्षेत्र में कटी लकडिय़ां भी यहां पर रखी हैं। विभाग द्वारा नीलामी में की जा रही देरी की वजह से विभाग को राजस्व का चूना लग रहा है।