छतरपुर. जिले के विभिन्न मार्गों के साथ ही अन्य प्रदेश आने वाली बसों में छमता से अधिक लगेज ढोया जा रहा हैै। बसों में भारी भरकम लगेज होने से कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है और इन घटनाओं में कई लोगों की जान भी चली गई। लेकिन इसके बाद भी बसों की छत पर अवैध रूप से सामान भरकर ले जाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।
जानकारी के अनुसार शहर के भारी सामान बस की छतों में लाद कर बसें कई थानों और नाकों से गुजरती हैं। जहां पर विभाग की ओर से चैकिंग करने और कार्रवाई करने के लिए निर्देशित भी किया जाता है। पर संचालकों और कर्मचारियों के मधुर संबंधों के चलते कार्रवाई करना दूर इस बसों की ओर ध्यान भी नहीं दिया जाता है। ऐसे में यह बसें बस स्टैंड व आसपास के लोड़ होती हैं और फिर पुलिस थाना व आरटीओ बैरियरों से गुजरती हैं।
हालात हैं कि लंबी दूरी की बसों के संचालक धड़ल्ले से बिना कागजात के दुकानों का सामान परिवहन कर रहे हैं।
शहर के बस स्टैंड पर दिल्ली, भोपाल, इंदौर, सतना, पन्ना, जबलपुर, टीकमगढ़, झांसी, ग्वालियर, महोबा, कानपुर, बांदा, प्रयागराज, लवकुशनगर, हरपालपुर सहित कई रूटों में आने-जाने वाली बसों की छतों पर भारी-भरकम लगेज लोड आसानी से देखा जा सकता है। जबकि यह काम ट्रांसपोर्टरों के जरिए होता है ताकि टैक्स चोरी ना हो। लेकिन यह काम बसों के माध्यम से हो रहा है। इसको लेकर वाणिज्यिक विभाग भी कार्रवाई नहीं करता। इसके कारण व्यापारी रोज टैक्स चोरी कर सामान बसों के माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचा रहे हैं। इसमें खासकर व्यापारी बाहर से अपने दुकान के लिए माल मंगवाते हैं। जिससे उनका काफी टैक्स बचता है।
बडागांव व ऊजरा आरटीओ बैरियर में नहीं हो रही जांच
जिले के फोरलेन हाइवे में बडागांव पहाडी बंधा में आरटीओ बैरियर हैं, जहां पर सभी वाहनों की जांच करने के निर्देश होने के बाद भी यहां पर प्रतिदिन सभी वाहनों की जांच नहीं की जाती है। जिससे यहां से बस की छत में भारी भरकम सामान भरकर निकाला जा रही है। यहीं हाल कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में ऊजरा के पास स्थित आरटीओ बैरियर का है। जहां से प्रतिदिन ऐसी बसों को निकाला जा रहा है।
हो चुकी हैं कई घटनाएं
इंदौर से छतरपुर के बीच निवार घाटी में हुआ था हादसा
१८ फरवरी २०२३ को सुबह इंदौर से छतरपुर की ओर आ रही गोल्डन ट्रैवल्स की एक स्लीपर बस शाहगढ़ क्षेत्र के निवार घाटी में पलट गई थी। इस हादसे में 4 की मौत हो गई थी। जबकि घटना में दो दर्जन से अधिक घायल हो गए थे। इस घटना में छतरपुर जिले के बिजावर निवासी दो सगे भाई मौत के मुंह में समा गए थे।
शादी से लौट रही बारातियों से भरी बस पलटी
21 अप्रैल 2022 की ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम हमा के पास सुबह बारात लेकर वापस जा रही बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे पर पलट गई थी, इस हादसे में दो बारातियों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए थे। घायल बारातियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस पलटने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
छमता से अधिक सवारियां व लगेज होने से पलटी थी बस
२० सितम्बर २०२२ को हरपालपुर रेलवे स्टेशन से संपर्कक्रांति ट्रेन से आए 50 यात्रियों को लेकर छतरपुर के लिए सुबह करीब ४ बजे परमहंस ट्रेवल्स की बस रवाना हुई। इसी दौरान रास्ते में अलीपुरा थाना क्षेत्र में कुकरैल के जंगल में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 14 यात्री घायल हो गए। इस मिनी बस में छमता से अधिक सवारियां और भारी भरकम लगेज लोड़ था। घटना के बाद बस चालक कूदकर भाग गया था।