नौगांव से बजीर खान
छतरपुर। जिले के नौगांव थाना अंतर्गत पर्यटक ग्राम मऊसहानियां में बीती रात एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त की घर में लकड़ी की मुंगरी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बाद में आरोपी शव को अपने ही घर में झाडिय़ों के अंदर छिपाकर भाग गया था। सुबह जब आरोपी की मां कमरे में झाडृू लगाने पहुंची तब कमरे में खून के छीटे और शव देखकर वह चीख पड़ी बाद में मोहल्ले के लोगों को बुलाकर उसने इस बारे में बताया। पुलिस को भी तुरंत सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। खबर लगते ही नौगांव एसडीओपी एसएन बघेल, टीआई राकेश साहू सहित एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की पड़ताल की
जानकारी के अनुसार मउऊसहानिया के महादेव मोहल्ला में रहने वाले आरोपी राजकुमार पिता राजाराम कुशवाहा ने मंगलवार की बीती रात अपने घर पर अपने दोस्त हन्नू कुशवाहा पिता धनश्याम कुशवाहा (45) शराब-मछली की पार्टी पर खाने-पीने बुलाया था। रात में दोनों ने घर के कमरे में खाना-पीना किया। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर राजकुमार ने हन्नू की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने हन्नू के सिर पर लकड़ी की मुंगरी से ताबड़तोड़ प्रहार तब तक किए, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। हत्या करने के बाद आरोपी घर में ही शव छिपाकर भाग निकला। सुबह उसकी मां मुल्लाबाई कुशवाहा पहुंची तब कहीं हत्या का खुलासा हो पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लिया।