छतरपुर. समय की कमी के चलते इस साल स्कूलों में होने वाली हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं कराई जा रही है। इसके स्थान पर माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षार्थियों के लिए प्रैक्टिस पेपर जारी किए हैं। इससे छात्र-छात्राओं
को दिसंबर और जनवरी में बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने का अवसर मिल जाएगा।
बोर्ड पैटर्न समझने के लिए पैक्टिस पेपर
इस साल विधानसभा चुनाव के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। बोर्ड परीक्षा 4 या 5 फरवरी से शुरू हो जाएगी, इसलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फरवरी में ली जाने वाली कक्षा प्री-बोर्ड परीक्षा को आयोजित न करने का निर्णय लिया गया था। क्योंकि उनके पास परीक्षा की तैयारी के लिए सिर्फ जनवरी का समय शेष बचा है। ऐसे में शिक्षा विभाग इस साल विद्यार्थियों को दिसंबर में ही प्रैक्टिस पेपर उपलब्ध करा रहा है। जिससे विद्यार्थी बोर्ड पैटर्न को समझने के साथ तैयारी कर सकें।
तीन साल से उपलब्ध करा रहे प्रैक्टिस पेपर
गौरतलब है कि कोरोना काल काल में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई थी। इस कारण एमपी बोर्ड ने 2021 में भी प्री-बोर्ड परीक्षा जो फरवरी के पहले सप्ताह में करवाता था, उसे निरस्त कर विद्यार्थियों को घर पर ही तैयारी के लिए प्रैक्टिस पेपर दिए थे। पिछले साल कक्षाएं समय पर लगने के बाद भी माशिमं प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं करवाया पाया था और जनवरी के अंत में विमर्श पोर्टल पर प्रैक्टिस पेपर परीक्षा सामग्री उपलब्ध कराई थी। इसमें विभिन्न विषयों के 4-4 पेपर देन के साथ हाई स्कूल के लिए अभ्यास प्रश्न पत्रों के आदर्श उत्तर हायर सेकंडरी के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आदर्श उत्तर उपलब्ध करवाए गए थे।
पिछले साल से 2 हजार बढ़ गए विद्यार्थी
विधानसभा चुनाव के कारण पढ़ाई और परीक्षा का शेड्यूल पहले ही गड़बड़ा गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा फरवरी में आयोजित हाई स्कूल व हायर सेकंडरी की परीक्षा में इस हायर सेकंडरी की परीक्षा में इस साल 49898 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह संख्या 2022-23 की तुलना में 2086 ज्यादा है। क्योंकि पिछले साल हाई स्कूल व इंटर में 47812 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी।
2023-24 की परीक्षा में हाई स्कूल में 29361 परीक्षार्थी और इंटर में 20537 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
विमर्श पोर्टल पर पेपर
शिक्षा विभाग सिर्फ अभ्यास के लिए स्कूलों को प्रैक्टिस पेपर उपलब्ध कराएगा। यह पेपर सीधे विमर्श पोर्टल पर डाउनलोड कर
दिए जाएंगे। इसके बाद यह स्कूल के माध्यम से छात्रों को अभ्यास करने के लिए दिए जाएंगे।
एमके कौटार्य, जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर