छतरपुर. जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी की तैयारियां पूरी कर ली गई है। हालांकि बारिश व ओलावृष्टि के चलते खरीदी 1 अप्रेल से शुरु नहीं की गई। राज्य सरकार से मिलने वाली तारीख 10 अप्रेल संभावित है। जिले में खरीदी शुरु करने से पहले प्रशासन दूसरे राज्यों का गेहूं सरकारी सेंटरों पर बिकने के लिए आने से रोकने की कवायद में जुट गया है। जिले में 77 केन्द्रों पर गेहूं और 22 केन्द्रों पर चना, मसूर की खरीद की जाना है।
स्लॉट बुकिंग होगी
किसानों द्वारा फसल विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। इस लिंक की जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसान के मोबाइल पर भेजी जाएगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत, सत्यापित किसान स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाईन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे तथ उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग कर सकते है। स्लॉट बुकिंग के लिए किसान के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं उपज विक्रय के लिए इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। किसान द्वारा उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता अवधि 7 कार्य दिवस होगी।
बॉर्डर प्वांइट शुरु होंगे
कलक्टर संदीप जीआर की अध्यक्षता में रबी उपार्जन वर्ष 2023-24 की तैयारियों एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। कलक्टर ने सर्वेयर की जिला स्तरीय एवं सभी एसडीएम को ब्लॉक स्तर पर मीटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की सीमा से लगने वाले अन्य जिलों एवं राज्यों के बॉर्डर प्वाइंट एक्टिव कराएं तथा सघन निगरानी सुनिश्चित हो। जिससे बाहर से समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए गेहंू जिले के अंदर न आ सके। उन्होंने खरीदी केन्द्रों की रिजर्व लिस्ट भी तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही आवश्यक बारदाना, परिवहन व्यवस्था व तिरपाल का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।
गलत फीडिंग करने पर होगी कार्रवाई
कलक्टर ने कहा कि कृषकों के खेतों की हुई गिरदावरी की भी जांच करें। अगर पटवारियों द्वारा की गई फीडिंग गलत पाई जाती है तो संबंधित पर तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी। खरीदी केन्द्रों पर आने वाले कृषकों की बैठने की छायादार एवं पेयजल की व्यवस्था उत्तम हो समितियां इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जो केन्द्र एवं क्षेत्र संवेदनशील है उनकों चिन्हित करें एवं किसान संगठनों की बैठक कर खरीदी केन्द्रों, व्यवस्थाओं आदि संबंधित जानकारी दे। बैठक में एडीएम नम: शिवाय अरजरिया, कृषि, जिला आपूर्ति, मध्यप्रदेश सिविल सप्लाई, वेयरहाउसिंग, विपणन, सहकारिता, मंडी के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे एवं वर्चुअली एसडीएम जुड़े।
फैक्ट फाइल
वर्ष किसानों का पंजीयन
2021 83 हजार
2022 58 हजार
2023 ३९ हजार
इनका कहना है
जिले में 77 केन्द्रों पर गेहूं और 22 केन्द्रों पर चना, मसूर का उपार्जन किया जाना है। बारिश के चलते प्रभाव पड़ा है। संभवत: 10 अप्रेल से खरीदी शुरु होगी।
बीके सिंह, खाद्य अधिकारी