छतरपुर. शहर के लोगों और आने जाने वालों को सुलभ सुविधाओं के लिए बनाए गए शौचालय बदहाली के शिकार हो रहे हैं। यहां पर शौचालय के साथ कई अन्य सुविधाएं भी महिला पुरुषों को मिल रही थी लेकिन देखरेख के अभाव में वह बंद पड़ी है। जिससे लोगों को गंदगी के बीच ही शौचालय का उपयोग करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर के छत्रसाल चौराहा सहित बिजावर नाका के पास, कलक्ट्रेट कार्यालय परिसर, बस स्टैंड, हटवारा सहित कुछ अन्य स्थानों में सुलभ शौचालय तैयार किए गए थे और इनका संचालन करने के लिए ठेका दिया गया था। लेकिन ठेकेदार द्वारा यहां पर शासन की ओर से आई सुविधाओं को और शौचालय की देखरेख नहीं की जा रही है और न ही टूट फूट होने की स्थित में सुधार कराया जा रहा है। इसके साथ ही सफाई का भी अभाव बना हुआ है। ऐसे में लोगों को मजबूरन उपयोग करना पड़ रहा है।
शहर के प्रमुख स्थान छत्रसाल चौराहा में स्थित नगर पालिका परिषद का सार्वजनिक शौचालय की स्थिति बदहाल है। साफ-सफाई के अभाव में शौचालय गंदगी से पटा पड़ा हैं। शौचालय के दरवाजे खराब हैं। शीट टूटी है तो कहीं टंकी, टोंटी आदि टूटी है। लेकिन इस शौचालय की स्थिति को सुधारने के लिए नगर पालिका ने अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है। यहां पर हाथ सुखाने की मशीन बंद किए हैं, महिला के लिए दी गईं विभिन्न सुविधाएं भी बंद हैं, यहां पर मात्र शौच जाने के लिए ही लोग उपयोग कर पा रहे हैं।
इसी तरह के हाल बिजावर नाका के पास स्थित शौचालय के हैं जहां पर साफ सफाई का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। शौचालय में मौजूद कर्मचारियों मात्र आने वाले से रुपए लेने से ही मतलब रख रहे हैं। हटवारा के पास स्थित शौचालय में भी सफाई नहीं होने के साथ ही टूटी नल की टोटी, टूटी टाइल, होने से स्वच्छता गायब है। वहीं कलक्टर कार्यालय के पास स्थित शौचालय में आए दिन ताला की लगा रहता है। जिससे लोगों को परेशानी होती है और बिजावर नाका या फिर छत्रसाल चौराहा तक भागना पड़ता है।
वहीं बव स्टैंड में स्थित शौचालयों में भी सफाई का अभाव है, यहां पर भी सीट, टोटी आदि टूटी है और हाथ सुखाने की मशीन खराब है। साथ ही सभी से दुर्गंध आ रही है।
सफाई कर्मचारी नहीं करते सही से सफाई
शौचालय में चारों तरफ गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। गंदगी व्याप्त रहने से लोग शौचालय में जाने से कतराते हैं। सफाई कर्मचारियों की तैनाती के बाद भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है। हैरानी की बात तो यह है कि विभागीय अधिकारियों की जानकारी में होने के बावजूद इस बारे में कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। देखरेख के अभाव में शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
इनका कहना है
सार्वजनिक शौचालयों में साफ सफाई सहित जो भी कमियां हैं उन्हें २४ घंटे में दुरुस्त कराने के लिए संबंधित को निर्देश दिए गए हैं। इसी को लेकर आज सागर की टीम सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण भी कर रही है।
कैलाश राय, स्वच्छता प्रभारी, नपा छतरपुर