छतरपुर. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महर्षि विद्या मंदिर देरी रोड मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2023 मे कक्षा 10 वी एवं 12वी में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने बाले 67 विद्यार्थियों तथा नीट में चयनित 8 विद्यार्थियों एवं जेईई में चयनित 3 विद्यार्थियों को समारोह पूर्वक स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में लवकुश नगर सोएमओ एस पी शाक्यवार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जे पी पौराणिक, समाज सेवी शंकरलाल सोनी एवं सुधा पौराणिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ गुरु भक्ति के साथ हुआ एवं छात्रा कु. खुशी सिंह, कु. श्रवा द्विवेदी एवं कु. मान्या नामदेव द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं प्रासंगिकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। विद्यालय प्रशासन की ओर से पंकज जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वो और अधिक लगन के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लग जाये। समाज सेवी शंकरलाल सोनी ने कहा कि आज का दिन सभी गुरुओं के लिए कृतज्ञता दर्शाने का दिन बताते हुए कहा कि वस्तव मे आज हम सभी की सफलता एवं इस मुकाम तक पहुचने के लिए केवल गुरु का ही योगदान है जिसे कभी भी भुलाया नही जा सकता। विद्यालय प्राचार्य सी के शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में विद्यर्थी एवं शिक्षक के साथ साथ उनके अभिभावकों का भी अहम योगदान होता है इसलिए आज के दिन वो सर्वाधिक बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ते हुए नीट एवं जेईई में विद्यार्थियों का चयन विद्यालय द्वारा अपनायी जाने वाली शिक्षण पद्यति की सार्थकता को दर्शाता है।