छतरपुर. साइबर अपराध से लोगों को सावधान रहने के लिए जिला पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही साइबर सेल मुहिम चलाकर लोगों को जागरुक भी कर रही है। साइबर पुलिस टीम का कहना है कि वर्तमान परिवेश में अपराधी पैसों की ठगी, ब्लैकमेलिंग जैसे अपराध करने के विभिन्न तरीके खोज कर आम नागरिकों को अपना शिकार बनाते हैं। इनसे बचने हेतु आम नागरिकों की सर्तकता ही अपकी ढाल बन सकती है।
ये सावधानियां जरूरी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय स्वयं और अपने सम्बन्धियों की निजी जानकारी जैसे जन्म तिथि, पता, फोन, बैंक खाता, पिन, क्रेडिट-डेबिट कार्ड नम्बर, ओटीपी, अपने वेकेशन ट्रैवल प्लान एवं तस्वारें इत्यादि साझा ना करें। इसके साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें। ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं पर तब तक भरोसा न करें, जब तक कि आप उन्हें नहीं जानते। साइबर अपराधी आपसे करीबी रिश्तेदार बनकर भी बात कर मनी फ्राड कर सकते हैं।
संवेदनशील निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करें
साइबर पुलिस ने सर्तक किया है कि सोशल मीडिया ऐप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप इत्यादि पर सही गोपनीयता सेटिंग्स का चयन करें एवं अपर केस, लोअर केस, संख्याएं और विशेष वर्ण में अक्षरों का उपयोग करके हमेशा एक मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें। सोशल नेटवर्किंग का उपयोग करने के लिए सार्वजनिक कंप्यूटर व साइबर कैफे का उपयोग न करें। किसी के द्वारा फोन या चैट के माध्यम से संपर्क करके प्रलोभन देकर वेब लिंक या हाइपर लिंक पर क्लिक ना करें। कई सोशल नेटवर्किंग साइट्स आपको थर्ड-पार्टी डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करती हैं, जिससे आपके उपकरण को रिमोट मे लेकर आपका व्यक्तिगत डाटा एवं यूपीआइ को अपने वश मे कर आर्थिक हानि पहुंचाई जा सकती है।अगर कोई आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्ट करता है, तो रिपोर्ट करने में संकोच न करें।