सागर संभाग का पहला गैस शवदाह गृह छतरपुर में लोकार्पित
नगरपालिका परिषद छतरपुर द्वारा सागर संभाग के पहले आधुनिक गैस शवदाह गृह का बुधवार को भैसासुर मुक्ति धाम में लोकार्पण किया गया। करीब 50 लाख रुपये की लागत से बने इस पर्यावरण-अनुकूल गैस शवदाह गृह का उद्घाटन विधायक ललिता यादव एवं नपा अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने किया।