19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

तेज रफ्तार कार बाइकों व निर्माणधीन चौराहे से टकराने के बाद टायर की दुकान में घुसी

शहर के फब्बारा चौक की घटना

Google source verification


छतरपुर. शहर के बस स्टैंड पर निर्माणधीन फब्बारा चौक के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार दो बाइकों से टकराई और इसके बाद निर्माणधीन चौक से टकराते हुए टायर की दुकान में जा घुसी। दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन टायर की दुकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है।
चौराहे पर फूल की दुकान संचालित करने वाले प्रत्यक्षदर्शी अखिलेश गोस्वामी ने बताया कि वह अपनी दुकान के अंदर थे तभी तेज रफ्तार कार क्रमांक एचआर 51 एजेड 8468 दो बाइकों को टक्कर मारते हुए निर्माणाधीन चौराहे से टकराई और इसके बाद उनकी दुकान के बगल में स्थित टायर की दुकान में घुस गई जिससे दुकान की दीवार तथा बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। अखिलेश के मुताबिक घटना के वक्त कार की रफ्तार 100 से 120 रही होगी। अखिलेश के साथ-साथ टायर दुकान का संचालक भी इस घटना में बाल-बाल बचा है।