छिंदवाड़ा / राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर गल्र्स कॉलेज छिंदवाड़ा में शनिवार को वार्षिक स्नेह सम्मेलन का समापन हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एडीएम राजेश शाही ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। प्राचार्य डॉ. कामना वर्मा ने स्नेह सम्मेलन और वर्षभर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। वहीं एडीएम शाही ने छात्राओं को अब परीक्षाओं की तैयारी के लिए अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले, प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर, प्राचार्य डॉ. यूके जैन, प्राचार्य डॉ. राकेश श्रीवास्तव एवं दीपक वाजपेयी ने छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।
संचालन डॉ. अनिता मिश्रा एवं पम्मी चावला ने किया। कार्यक्रम में डॉ. अजरा एजाज, डॉ. अस्मिता मुंजे, डॉ. नयनबाला दास, बिंदिया महोबिया, डॉ. महिम चतुर्वेदी, डॉ. दिनेश चौधरी सहित अन्य कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।