17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

Video: बच्चों के भोजन में निकली इल्ली

रामपुर भाटा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक दो में धनगौरी स्व. सहायता समूह द्वारा बच्चों को दिए गए भोजन में इल्ली निकलने की शिकायत मिली है।

Google source verification

छिंदवाड़ा/रामपुर तानसी . रामपुर भाटा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक दो में धनगौरी स्व. सहायता समूह द्वारा बच्चों को दिए गए भोजन में इल्ली निकलने की शिकायत मिली है। जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र शनिवार दोपहर करीब १२ बजे बच्चों को भोजन में आलू की सब्जी परोसी गई जिसमें इल्ली पाई गई। आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता लक्ष्मी यदुवंशी ने इल्ली देखकर तत्काल बच्चों का भोजन बंद कराया। उन्होंने बताया कि धनगौरी स्व. सहायता समूह की अध्यक्ष कजली बाई, सचिव मंजू लता सोनी से आंगनबाड़ी में घटिया भोजन दिए जाने की लगातार शिकायत की जा रही थी उसके बाद भी सुधार नहीं हुआ।

बच्चों के भोजन में इल्ली मिलने की शिकायत मिली है। जांच करवाकर समूह के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
प्रिंस साहूपरियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास परियोजना क्रमांक-०२