छिंदवाड़ा/परासिया. पेंच क्षेत्र की कोयला उत्पादन मे महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली उरधन कोयला खदान के कोल स्टॉक में पिछले एक पखवाड़े से लगी आग बुझ नहीं पाई है। वेकोलि प्रबंधन परंपरागत तरीके से आग बुझाने का प्रयास कर रहा है लेकिन यह प्रभावी नहीं हो रहा है। श्रमिक नेताओं का आरोप है कि प्रबंधन की लापरवाही से लाखों रुपए का कोयला जलकर राख हो रहा है। वहीं चर्चा है कि कोल मैजरमेंट के लिए साजिशन आग को बुझाने का पर्याप्त प्रयास नहीं किए जा रहे है इसलिये इसकी जांच कराई जानी चाहिए।