छिंदवाड़ा। आई फ्लू (आंखों का आना) के मरीजों की संख्या जिलेभर तेजी से बढ़ रही है। जिला अस्पताल और निजी क्लीनिक में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज पहुंच रहे हैं। शहर में तो हर दूसरे घर में ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं। बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले ही एडवायजरी जारी कर चुका है। हालांकि डॉक्टर से दवाई लेने के बाद मरीज कुछ दिनों में ठीक भी तेजी से हो रहे हैं। वहीं, बच्चे संक्रमण की चपेट में आ रहे हंै तो स्कूल प्रबंधन उन्हें घर में रहने की सलाह दे रहा है।