17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

तेज रफ्तार कार तालाब में जा समाई, देखें वीडियो

तामिया थाना क्षेत्र के बिजौरी तालाब में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। कार को एक महिला चला रही थी

Google source verification

छिंदवाड़ा/ तामिया. तामिया थाना क्षेत्र के बिजौरी तालाब में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। कार को एक महिला चला रही थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव बाहर निकाला। जेसीबी की मदद से कार को भी खींचा गया। कार के अंदर मिले दस्तावेजों के आधार पर महिला की शिनाख्त काटोल रोड नागपुर ४६ दिलीप किराना स्टोर के समीप प्लाट नम्बर ४६ ओम साई सुराणा लेआउट अनंत नगर निवासी सुलभा आशित चक्रवर्ती के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुलभा आशित चक्रवर्ती शनिवार दोपहर करीब १२.५० बजे तामिया टूरिस्ट मोटल में पहुंची थी। रात बिताने के बाद रविवार सुबह पचमढ़ी जाने की तैयारी थी। रविवार सुबह करीब ६.४५ बजे मोटल के कम्पनी प्रमुख संतोष डबराल से नागपुर लौटने का कहकर कार क्रमांक एमएच ३१ डीसी ८६९७ से निकल गई। कुछ समय बाद महिला कार सहित बिजौरी के तालाब में जा समाई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से पानी में डूब चुका था। वह कार से नहीं निकल पाई और अंदर फंसे रहने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से महिला का शव बाहर निकला। क्रेन की मदद से कार निकली गई।

वाइल्ड लाइफ संस्था से जुड़ी थी

कार के अंदर से एक बैनर मिला है जिसमें किड्स फार टाइगर द सेंचुरी टाइगर प्रोग्राम लिखा है। बैनर के आधार पर पुलिस का कहना है कि महिला वाइल्ड लाइफ संस्था से जुड़ी थी। फिलहाल पंचनामा की कार्रवाई कर मर्ग कायम किया गया है। प्रकरण को जांच में रखा गया है। प्राथमिक तौर पर घना कोहरा होने के कारण महिला चालक का कार से नियंत्रण खोने के चलते हादसा होना सामने आ रहा है। हालांकि जांच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट हाथ आने के बाद ही पूरे मामले के खुलासे की बात पुलिस कह रही है।