छिंदवाड़ा/परासिया. पेंच क्षेत्र की भूमिगत कोयला खदान माथनी में पिछले दो माह से बंकर के कनवेयर बेल्ट के नीचे लगी आग धधक रही है। प्रबंधन का दावा है कि वह आग बुझाने का पूरा प्रयास कर रहा है, लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाना कई संशय उत्पन्न कर रहा है। गौरतलब है कि पेंच क्षेत्र में पिछले कुछ महीनो में कई खदानों के कोल स्टाक में आग लग चुकी है जिसमें लाखों रुपए का कोयला जलकर नष्ट हो चुका है।
प्रबंधन इसे स्वत: तपन प्रक्रिया से आग लगना बताता है लेकिन आग पर महीनों काबू नहीं पाना कई सवाल खड़े करता है। लोगों का मानना है कि कोल स्टाक को मैनेज करने के लिए कई बार अधिकारी कोयला स्टाक में लगी आग को बुझाने में रूचि नहीं लेते है।
माथनी खदान में कनवेयर बेल्ट के नीचे लगी आग को पानी से बुझाया जा रहा है लेकिन कनवेयर बेल्ट में ऊपर से कोयला नीचे जलते कोयले के ढेर में गिर रहे है जिससे आग और भडक़ रही है। खान प्रबंधक रामदहल राम का कहना है कि आग बुझाने के पूरे प्रयास किए जा रहे है।