छिंदवाड़ा/ मोहगांव. मोहगांव से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम भुम्मा में मंगलवार दोपहर को झमाझम बारिश हुई। लगभक एक घंटे बारिश ने क्षेत्र को तरबतर कर दिया। नाली, सडक़ और खेतों में पानी भर गया। यहां लोगों के घरों में तक बारिश का पानी भर गया। यहां कि निवासी सुदामा मनमोड़े ने बताया कि हाल ही नगर में नई सीमेंट रोड बनाई गई लेकिन रोड के दोनों तरफ से नालिया नहीं बनाई गई जिसके कारण बारिश का पानी सीधे लोगो के घरों में घुसा।