छिंदवाड़ा. शहर के परासिया रोड पर स्थित कवर्ड कैम्पस कॉलोनी ओम आदित्य धाम एवं नागपुर रोड स्थित वर्धमान सिटी में चोर किस रास्ते से घुसे इसका पता लगाया जा रहा है। सीसीटीवी खंगालने के बाद सामने आ रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर है। वर्धमान सिटी में हुई चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाना लाया है। मंगलवार को ओम आदित्य धाम कॉलोनी में पहुंचकर पुलिस ने कई लोगों से जानकारी जुटाई।
बता दें कि ओम आदित्य धाम कॉलोनी के निवासी गितेश उर्फ बिट्टू वर्मा के बंगले से नकदी 60 हजार और 9 लाख रुपए के जेवर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात चोर चुरा ले गए। इसी कॉलोनी के निवासी आरजी गोहे के बंगले में भी ताला लगा हुआ था। चोर बंगले में घुसे गिलास निकालकर पानी पिया और फिर आलमारी खोलना शुरू किया। क्या कुछ लेकर गए इसका अभी खुलासा नहीं हुआ। सेवानिवृत्त फॉरेस्ट एसडीओ एमआर शिवहरे परिवार के साथ बेटे से मिलने के लिए अमेरिका गए हैं। उनके मकान में भी चोरी हुई है। कोतवाली थाना क्षेत्र की नागपुर रोड स्थित वर्धमान सिटी के प्लाट नम्बर बी 91 के मकान में रहने वाली कविता (29) पति फकीरा डिगरसे के घर से पचास हजार रुपए की चोरी हुई है।