छिंदवाड़ा/ रामाकोना. क्षेत्र में हो रही बेमौसम बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। एकनाथ सृष्टि मेले एवं साप्ताहिक बाजार अस्त-व्यस्त हो गया। करीब एक घंटे तक गरज-चमक बारिश व ओले गिरने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। बारिश से नुकसान भी हुआ। बारिश का सिलसिला रात्रि तक चलता रहा। मेले में बाहर से आए दुकानदार मायूस हो गए।
अंबाडा क्षेत्र में शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश और तेज हवा के कारण गेहूं व संतरे की फसल को नुकसान पहुंचा है। गौरीढाना के किसान शंकर और संदीप चोपडे ने कृषि विभाग को नुकसान की जानकारी देते हुए फसल बीमा का लाभ देने की मांग की है।