छिंदवाड़ा। मंडी में गेहूं की आवक के साथ-साथ इमली एवं आमखटाई की आवक भी जारी है। गर्मियों के मौसम में कुसमेली मंडी परिसर में जहां आम खटाई की बिक्री होती है, वहीं तय व्यापारी के गोदामों में पहुंचकर इमली की भी बिक्री हो जाती है। यहां से ही व्यापारी मंडी को आवक की जानकारी दे देते हैं। सामान्यत: आम खटाई के न्यूनतम दाम 100 रुपए प्रति किलो और उच्चतम दाम 176 रुपए प्रति किलो तक रहे। इमली के दाम 2500 रुपए से लेकर 2600 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहे हैं।