छिंदवाड़ा. मानसून आने के साथ ही शहर की रोड पर एक बार फिर गोवंश का जमावड़ा होने लगेगा। बीच रोड पर दर्जनों गोवंश बैठे हुए नजर आने लगेंगे। हांका गैंग के पकड़ में आने वाले गोवंश को शहर के पाठाढ़ाना गोवंश कांजी हाउस में रखा जाता है, जिसका 90 फीसद खर्च निगम को ही उठाना पड़ता है।