छिंदवाड़ा। इन दिनों आधार केंद्रों में जमकर भीड़ लग रही है। नया कार्ड बनाने से लेकर अपडेट कराने तक के लिए जमकर मशक्कत करनी पड़ रही है। हर केंद्र में दिनभर में सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन काम आधे ही लोगों के हो पा रहे हैं। पत्रिका टीम ने जब शनिवार को तीन आधार केंद्रों में पहुंचकर जानकारी ली तो, देखा कि कोई तीन दिनों से लगातार आ रहा है, तो कोई सुबह से तीन-चार बार चक्कर लगा चुका है। सुबह से चक्कर लगाने वाले वही लोग हैं जिन्हें शनिवार के दिन का टोकन दिया गया था।