ङ्कद्बस्रद्गश शहीद कबीरदास का बनेगा स्मारक,
छिंदवाड़ा. जिले के बिछुआ के पुलपुलडोह गांव के शहीद कबीर दास का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। आदिवासी समाज के रीति रिवाजों के तहत बाद शहीद कबीरदास की पार्थिव देह को गांव में स्थित उनके मकान के पीछे के खेत में दफनाया गया है। जहां उनका स्मारक बनाया जाएगा। शहीद कबीर दास को अंतिम विदाई देने के लिए छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू और मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री संपतिया उइके भी पहुंची।
शहीद कबीर दास की पार्थिव देह जैसे ही तिरंगे में लिपटी उनके पैतृक गांव पुलपुलडोह पहुंची तो हर किसी आंखें नम हो गईं। परिजन पार्थिव देह देख बिलख पड़े। जैसे ही बेटे का शव घर पहुंचा मां की चीखें लगना शुरू हो गईं। पूरे गांव में मातम सा पसरा हुआ है।
हजारों लोगों ने भारत माता कि जय कबीरदास अमर रहे के गगन भेदी नारे लगाए जगह-जगह फूलमाला से शहीद को श्रद्धांजलि दी गई।