छिंदवाड़ा/ डुंगरिया. खापा स्वामी सहित घानाखेड़ा , भुतहा छाबड़ी गांवों के करीब 200 हितग्राहियों को अप्रेल व मई का राशन नहीं मिला है। उनका आरोप है कि सरकारी राशन दुकान समय पर नहीं खुलती। शुक्रवार को हितग्राहियों ने विरोध स्वरूप दुकान के सामने प्रदर्शन किया एवं राशन नहीं लिया। ग्रामीणों ने राशन संचालक को चेतावनी दी कि एसडीएम कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा जाएगा । राशन दुकान संचालक ने गांव वासियों को समाधान के लिए आश्वस्त किया। ग्राम वासियों ने कहा कि समय एवं तारीख के हिसाब से राशन दुकान खुली रहे व प्रत्येक महीने का राशन समय पर मिलना चाहिए।