5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

VIDEO#आसान नहीं है नागलोक की यात्रा, दुर्गम रास्ता तय कर होते नागदेवता के दर्शन, देखें वीडियो

तेज बारिश के बीच नागद्वारी यात्रा जारी

Google source verification

छिंदवाड़ा @ पत्रिका. पचमढ़ी में नागद्वारी मेले हजारों श्रद्धालुओं बसरते पानी में दुर्गम यात्रा कर नाग देवता का दर्शन कर रहे हैं। एमपी और महाराष्ट्र से आए 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की टोलियां दिनभर जंगल से नागद्वारी तक की पदयात्रा करते है। तेज बारिश के बीच श्रद्धालुओं की नागद्वारी यात्रा जारी है। बस , टैक्सी और निजी वाहनों से एमपी महाराष्ट्र से बढ़ी संख्या में श्रद्धालु नागद्वाराी मेले में आ रहे हैं।
जंगल में लगा अनूठा बाजार :

नाग मंदिर जाने के लिए जिस खाई से श्रद्धालु आवागमन कर रहे हैं। उसमें कई जगह छोटा बाजार भी लगाए गए है। इसमें चायपान के साथ खानपान और रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली सामग्री मिल रही है। इसके अलावा जंगली कंदू मूल और जड़ी बूटी बेचने वालों की भी दुकानें लगी हैं।