छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा . शासकीय कॉलेज अमरवाड़ा में पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉ. एस सी मेश्राम की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष प्रदीप साहू थे। वृद्ध विमर्श परंपरा एवं आधुनिकता का द्वंद पुस्तक का विमोचन साहित्यकार डॉ. अमर सिंह,डॉ विजय कलमधार, डॉ सुरेंद्र झारिया ने किया। पुस्तक का संपादन महाविद्यालय की समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर ज्योति सूर्यवंशी ने किया है। महाविद्यालय परिवार ने शाल, श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया । शहर की कक्षा 12वीं में मध्यप्रदेश में पहला स्थान पाने वाली मौली नेमा पिता अनिल नेमा व अनन्या पिता बच्चू भाई चंद्र कुमार जैन, प्रतिभा वर्मा, स्वाति कैलाश वर्मा का सम्मान किया गया। सभी को प्रशस्ति पत्र उपहार एवं प्रत्येक छात्रा को 1100 की राशि प्राचार्य ने दी।