चित्रकूट जनपद के मानिकपुर मराठी पुल के पास तेज रफ्तार बाइक और साइकिल सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई है। जिसमे पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी में भर्ती करवाया था। जहा प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बता दे की पूरा मामला चित्रकूट जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मराठी पुल के पास का है,जहा मराठी पुल के पास तेज रफ्तार बाइक सवार दिलीप पुत्र रामलखन रैदास निवासी केसरूआ साइकिल सवार कल्लू पुत्र आनंदी निवासी चुरेह केसरूआ आमने सामने आपस में टकरा गए,जिससे दोनों मौके पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए है।
दोनो को आई गंभीर चोटे
बाइक सवार व साइकिल की आमने-सामने तेज से भिड़ंत होने से दोनों के सर,पाव हाथ,ने काफी गंभीर चोटें आई है।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस
वही ग्रामीणों की सूचना के बाद मानिकपुर कोतवाली कोतवाली प्रभारी वीर प्रताप सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे,जहा एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को घायलों को मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
प्राथमिक उपचार के बाद दोनो जिला हॉस्पिटल रेफर
मानिकपुर सीएचसी में दोनों को भर्ती कराने के बाद हालत नाजुक होने पर दोनों घायलों को जिला अस्पताल एंबुलेंस के माध्यम से रेफर कर दिया गया है। जिसमे डॉक्टर द्वारा दिलीप पुत्र रामलखन की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है।