22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़

आखिर क्या था राहगीर की पीठ पर लटके थैले में, जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान

पुलिस की जिला विशेष शाखा व सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक राहगीर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अफीम जब्त की है।

Google source verification

चित्तौडग़ढ़
पुलिस की जिला विशेष शाखा व सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक राहगीर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अफीम जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अफीम की नई फसल से दूध निकालने का कार्य चल रहा है। ऐसे में अफीम का अवैध व्यापार करने वाले तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। इसको लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत व सदर थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह सौदा मय जाप्ता राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान नरपत खेड़ी पुलिया के पास भीलवाड़ा की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसकी पीठ पर थैला लटका हुआ था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें अफीम पाई गई, जिसका तोल करवाने पर 1 किलो 700 ग्राम हुआ। पुलिस ने अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने खुद को हरियाणा निवासी दल्मित सिंह पुत्र बलवीर सिंह होना बताया। कार्रवाई करने वाली टीम ने हेडकांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह, जगदीश चन्द्र, देवेन्द ्रसिंह, सिपाही ललित सिंह, चन्द्रकरण सिंह, मुनेन्द्र, राजदीप, अजय, दुर्गाराम, बलवंत सिंह, भजनलाल व चालक मुकेश शामिल थे।