10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़

CHITTORGARH NeWS बच्चों ने रंगों के साथ उकेरी कल्पना

चित्तौडग़ढ़. कोई अपनी कल्पनाओं के रंगों के साथ प्रकृति का चित्रण कर रहा था तो कोई पर्यावरण की थीम पर पेंटिंग बना रहा था यह नजारा था राजस्थान पत्रिका के शैक्षिक प्रकोष्ठ पत्रिका इन एजुकेशन पाई की ओर से आयोजित समर कैंप में पर्यावरण दिवस से पूर्व आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का ।

Google source verification

चित्तौडग़ढ़. कोई अपनी कल्पनाओं के रंगों के साथ प्रकृति का चित्रण कर रहा था तो कोई पर्यावरण की थीम पर पेंटिंग बना रहा था यह नजारा था राजस्थान पत्रिका के शैक्षिक प्रकोष्ठ पत्रिका इन एजुकेशन पाई की ओर से आयोजित समर कैंप में पर्यावरण दिवस से पूर्व आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का ।
शहर के नरबदा नगर स्थित एकेसी स्कूल में मंगलवार को पर्यावरण दिवस से पूर्व पर्यावरण संरक्षण पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल चित्तौडग़ढ़ के तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कन्या महाविद्यालय की व्याख्याता डॉ शशि शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी सुमन ढिल्लो, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल रीजनल अधिकारी आशीष कुमार बोरासी, जुबिलेंट एग्री एंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के एचआर हेड ऋषि पाल सिंह, एमपी बिरला सीमेंट से रतिकांत चौधरी, एकेसी स्कूल के निदेशक धीरज बिलोची थे। प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित की गई । इस अवसर पर मंडल के साइंटिफिक ऑफिसर भूपेंद्र सोनी, जूनियर साइंटिफिक अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, जूनियर एनवायरमेंट इंजीनियर दीपेश मेघवाल, समर कैंप फैकल्टी यशोदा कुमावत, तसनीम शेख, प्रियंका योगी आदि मौजूद थे।

बच्चों को जागरूक करने से दूरगामी होंगे परिणाम
आयोजन के दौरान अतिथि जिला पविहन अधिकारी सुमन ढिलों ने कहा कि इन नन्हें बच्चों को अभी से पर्यावरण के प्रति जागरूक करने से इसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। इस आयोजन से हम भविष्य की नींव का मजबूत कर रहे है।
पत्रिका का अनूठा प्रयास
अतिथि व्याख्याता डॉ. शशि शर्मा ने कहा कि राजस्थान पत्रिका का पाई समर कैम्प प्रतिभाओं को निखारने का अनूठा प्रयास है। साथ ही इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित कर वे भावी पीढ़ी को अभी से पर्यावरण का महत्व समझाकर उन्हें जागरूक कर रही है।

ये रहे विजेता के नाम
सीनियर वर्ग में विजेता आशिका जैन प्रथम, पूजा आरतियां द्वितीय, वही तृतीय स्थान पर अक्षा अशरफी एवं जोया खान रहे। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर लोकेश रेगर, अनाया सोमवंशी द्वितीय स्थान पर एवं तृतीय स्थान पर दिशिता वर्मा रही। दोनों वर्गों में रहे विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।

जाना पर्यावरण का महत्व, पर्यावरण दिवस पर लगाएंगे पौधे
इस अवसर पर अतिथियों ने मौजूद प्रतिभागियों को पर्यावरण की महत्ता समझी। उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। कई बच्चों ने अरावली पर्वतमाला की तर्ज एक तरफ हरा भरा तो दूसरी तरफ रेगिस्तान सा नजारा बनाया इस पेंटिंग से पेड़ पौधों की महता जानी।