चित्तौडग़ढ़. जिले के राशमी थाना क्षेत्र में आरणी गांव के पास एक निजी यात्री बस मे शार्ट सर्कीट के कारण आग लग गई लेकिन गनिमत रही कि इसमें कोई जन हानि नहीं हुई।
गंगापुर आरणी से मातृकुन्डिया चितौड मार्ग की ओर जा रही एक निजी बस मे शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आनन फानन मे सवार यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया। जिसके बडी जनहानि होने से बच गई सूचना पर कपासन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौका स्थल पर पहुंची। बस में लगी आग को बुझाया गया।