चित्तौडग़ढ़.राजस्थान में कांग्रेस पूरी तरह से कानून व्यवस्था में बनाने में विफल हो गई है। मंत्री के गांव में राजनीतिक दल का झंडा लहराने पर युवक की हत्या कर देना और सरकार की ओर से फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाना इस बात को इंगित करता है सरकार के मंत्री ही अपराधियों को शह दे रहे है। यह आरोप नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मंत्री के गांव में पूर्व में सरपंच की हत्या हो जाति है, एक सरपंच अपनी गाडी के नीचे किसी को कूचल देता है और एक पुलिसकर्मी को सरेराह मंत्री की मौजूदगी में पीटा जाता है और सरकार कोई संज्ञान नहीं लेती है। इसलिए अपराधियों के हौसलें बुलंद हो रहे है।कटारिया ने कहा कि कसूंदा में भाजपा के स्थापना दिवस पर भाजपा का झंडा लहराने पर विकास कुमावत की हत्या की सरकार को निष्पक्ष जांच करानी चाहिए।
कटारिया ने केसुंदा में भाजपा के स्थापना दिवस पर झंडा लगा रहे कार्यकर्ता विकास प्रजापत के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या करने वाले दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जिस गांव में ये दुखद घटना हुई प्रदेश के केबिनेट मंत्री वहां निवास करते हैं। मंत्री के यहां कानून व्यवस्था की ये हालत है तो प्रदेश की कानून व्यवस्था का आकलन समझ से परे है। इतने पर भी मंत्री का पीडि़त परिवार से उनका दुख दर्द बांटने न जाना स्पष्ट इंगित करता है कि वे दोषियों को बचाने का काम कर रहे हैं। प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। अपराधियों में भय नाम की कोई चीज नहीं है। वे बेखौफ अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। स्वयं मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्रालय होने के बावजूद अपराध और अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है और आम आदमी त्रस्त होता जा रहा है।
उन्होंने गत दिनों बेगूं विधायक राजेंद्र विधूड़ी के पुलिस अधिकारी के साथ गालियों की बौछार कर पुलिस जैसे जिम्मेदार विभाग के अपमान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि कांग्रेस के सत्ताधारी नेताओं ने कानून का मजाक बना कर रख दिया है । जो पुलिस अपराधियों में भय पैदा करने वाली होती है उसे सत्ता के मद में चूर नेता अपने गलत स्वार्थ को पूरा करने के काम में लेने का प्रयास कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को छिन्न भिन्न कर रहे हैं। रावतभाटा में दिन दहाड़े हत्या जैसी घटनाएं राजस्थान की कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा रही है । भाजपा ऐसी घटनाओं के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगी । उन्होंने कहा कि आज छोटीसादड़ी में विकास प्रजापत के परिवारजनों से मिलकर इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग प्रशासन से की जाएगी और अन्याय के विरुद्ध भाजपा पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत और कृतसंकल्पित रहेगी।
कटारिया ने करोली हिंसा की घटना को तुष्टिकरण का परिणाम बताया और कहा कि ये पुलिस की नाकामी को स्पष्ट करती है कि कार्यक्रम से पूर्व शांति व्यवस्था समिति की मीटिंग में खुला चैलेंज देने के बावजूद उस क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों और ऊंचाई वाली जगहों पर और जुलूस के आगे पीछे पुलिस के जवानों को तैनात न करना पुलिस की विफलता को दर्शाता है ।
इन्होंने किया स्वागत
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिय के सर्किट हाउस पहुंचने जहां भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़, जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष सागर सोनी, वरिष्ठ नेता डॉ आई एम सेठिया, भरत जागेटिया, जिला मीडिया प्रमुख सुधीर जैन, महिला मोर्चा नगर अध्यक्षा रश्मि सक्सेना, हर्षवर्धन सिंह रुद, नगर महामंत्री विश्वनाथ टांक, नगर उपाध्यक्ष गोवर्धन जाट, कोषाध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी, कार्यालय प्रमुख चेतन गौड़, नगर मीडिया प्रमुख मनोज पारीक, उमेश त्रिपाठी, नगर मंत्री प्रतिभा गुप्ता, नवीन पटवारी, ओबीसी मोर्चा के सुनील रजक, मुकेश बघेरवाल, राजकुमारी सिंहला, भारती दाधीच आदि ने कमल उपरना ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया।