10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़

यहां उम्मीदों पर फिर गया पानी, नहीं करेंगे पीएम मेडिकल कॉलेंज का लोकार्पण

चित्तौडगढ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों दस मई को नाथद्वारा से होने वाल मेडिकेल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण स्थगित हो गया है। ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई तैयारियां धरी रह गई है। हालाकि इसे क्यों स्थगित किया गया इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है।

Google source verification

चित्तौडगढ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों दस मई को नाथद्वारा से होने वाल मेडिकेल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण स्थगित हो गया है। ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई तैयारियां धरी रह गई है। हालाकि इसे क्यों स्थगित किया गया इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है। चित्तौडग़ढ़ मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण कार्यक्रम तीसरी बार स्थगित किया गया है।
नाथरद्वारा में दस मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत चित्तौडग़ढ़ सहित प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण भी शामिल था। इसको लेकर चिकित्सा प्रशासन ने यहां पर भी आयोजन को लेकर अेन्ट एवं डॉम आदि लगाना शुरू कर दिए थे। इसी बीच दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजयगुप्ता को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से सूचना मिली की नाथद्वारा से मेउिकल कॉलेज को होने वाला वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद चिकित्सा प्रशासन ने अपनी तैयारियों रोक ली।
पूर्व में मेडिकल कॉलेज निर्मिता कम्पनी को ओर से पहली बार इसके लोकर्पाण का कार्यक्रम तय किया गया था तब भी इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई थी उस समय भी इसे स्थगित कर दिया गया। बाद में दूसरी बार भी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की ओर से इसका वर्चुअल लोकापर्पण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे विधायक
चित्तौडग़ढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने मेडिकल कॉलेज का अवलोकन कर प्रिंसिपल डॉ विजय गुप्ता से मेडिकल कॉलेज में हो रहे निर्माणाधीन कार्यो एवं सत्र में चल रही शैक्षिक गतिविधियों एवं विद्यार्थियों के छात्रावास आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। भाजपा मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि विधायक ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की योजना है कि प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक मेडिकल कॉलेज हो जिसे साकार करते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने विगत 9 वर्षों में राजस्थान के 33 जिलों में से 23 जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। मेडिकल कॉलेज की लागत की साठ प्रतिशत राशि भी केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही है। इस दौरान जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, सोहन आंजना, तेजपाल रेगर, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, जिला आईटी संयोजक राजन माली, जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र झंवर, रणजीत सिंह भाटी, जिला मंत्री सत्यनारायण मेनारिया, हरि सिंह जाट, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, बस्सी मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह खरडीबावडी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गोटूलाल सुथार, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष एमडी शेख, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष पन्ना लाल भील, प्रवीण सिंह राठौड़, नगर महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, विश्वनाथ टाक, बालकिशन भोई, रवि विरानी, अनिल सिसोदिया नरेंद्र पोखरना आदि उपस्थित रहे।