10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़

Meera. इस कथा में मिलेगी मीरा के बारे में रहस्मय जानकारी

चित्तौडग़ढ़. भक्त शिरोमणी मीरा के सम्पूर्ण जीवन चरित्र को लेकर मीरा मैया कथा २२ मई से २६ मई तक कश्मोर पावटिया में बावड़ी के बालाजी मंदिर पर होगी। इस कथा को लेकर पिछले कई दिनों से आमंत्रण कथाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। इस दौरान गोपुष्टी यज्ञ का आयोजन भी होगा। कथा का वाचन मुंगाना आश्रम के चेतनदास महाराज के सानिध्य में प्रशासनिक संत राकेश पुरोहित करेंगे। वहीं अनुजदास महाराज का सानिध्य भी रहेगा।

Google source verification

चित्तौडग़ढ़. भक्त शिरोमणी मीरा के सम्पूर्ण जीवन चरित्र को लेकर मीरा मैया कथा २२ मई से २६ मई तक कश्मोर पावटिया में बावड़ी के बालाजी मंदिर पर होगी। इस कथा को लेकर पिछले कई दिनों से आमंत्रण कथाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। इस दौरान गोपुष्टी यज्ञ का आयोजन भी होगा। कथा का वाचन मुंगाना आश्रम के चेतनदास महाराज के सानिध्य में प्रशासनिक संत राकेश पुरोहित करेंगे। वहीं अनुजदास महाराज का सानिध्य भी रहेगा।
प्रशासनिक संत राकेश पुरोहित एवं अनुजदास महाराज ने बताया कि मीरा के जीवन को लेकर यह कथा अपने आप में अनुठी होगी। इसमें मीरा के बचपन से सेकर विवाह, भक्ति कष्ट एवं द्वारिका की यात्रा तक का वृतांत होगा। कथा के दौरान उन प्रसंगों को भी बताया जाएगा जिससे आमजन अनभिज्ञ है। उन्होंने बताया कि मीरा द्वापर युग की माध्वी गोपी थी यह बात भी बहुत कम लोगों को ध्यान में है। उन्होंने दावा किया कि यह एक ऐसी कथा होगी जो आज तक मीरा को लेकर नहीं हुई। कथा प्रतिदिन सुबह ११ से ४ बजे तक होगी। वहीं गो पूजन एवं गो-पुष्टि यज्ञ प्रतिदिन सुबह ७ से १० बजे एवं शाम को ५ से ७ बजे तक होगा।
गुजरात से आएंगे यज्ञाचार्य
पुरोहित ने बताया कि कथा में होने वाले गो पुष्टी यज्ञ के लिए गुजरात से यज्ञाचार्य आएंगे और यज्ञ पूरे विधिविधान से करवाया जाएगा। इसके लिए पथमेडा गोशाला से गाय का घी मंगवाया गया है। और यज्ञशालाओं का निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं रघुवीर रामयण मंडल की ओर से 18 से 26 मई तक प्रतिदिन रात 8 से 11 बजे तक रामलीला का मंचन भी होगा।
अब तक 26000 पत्रिका का वितरण 26 हजार पत्रिकाओं का वितरण किया जा चुके है। वहीं ४४ निमंत्रण कथा गांव में की जा चुकी है।

पाण्डोली से होगी साधन की व्यवस्था
पुरोहित ने बताया कि जो भी श्रदालु कथा में जाना चाहते है उनके लिए पाण्डोली स्अेशन पर दस ऑटो लगाए गए है जो निशुल्क उन्हें कथा स्थल तक ले जाएंगे।