राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने न सिर्फ खेल जगत को, बल्कि पूरे शहर को सदमे में डाल दिया है… चित्तौड़गढ़ के एक नामी फिटनेस सेंटर के संचालक और मिस्टर राजस्थान का खिताब जीत चुके जय किशन लोठ उर्फ जैकी… अचानक इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं.. सोमवार सुबह जब लोग हर दिन की तरह एक्सरसाइज के लिए जिम पहुंचे, तब वहां का मंज़र रोंगटे खड़े कर देने वाला था। जैकी… फंदे से झूलते हुए मिले