Video:सांवरा सेठ के भंडार से निकले 2.66 करोड़
ख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर के भंडार से रविवार रात 2.66 करोड़ रुपए निकले। इसमें 23 लाख 19 हजार 28 9 रुपए भेंट कक्ष से चढ़ावे के रूप में मिले हैं। भंडार से नकदी के अलावा 68.300 ग्राम स्वर्ण, 3 किलो 85 ग्राम चांदी निकले। भेंट कक्ष में 227 ग्राम 700 मिग्रा स्वर्ण व 1164 ग्राम रजत आभूषण मिले।