10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़

तो ग्रामीणों ने पीट दिया पूर्व प्रधान को : देखें वीडियों

चित्तौडग़ढ़.राजसमन्द. कुंवारिया लापस्या के निकट बुधवार दोपहर में संदेह के आधार पर गंगरार के पूर्व प्रधान के साथ ग्रामीणों की भीड़ ने मारपीट कर दी तथा पूर्व प्रधान को अन्य कार में बैठाकर गंगापुर लेकर चले गए।

Google source verification

चित्तौडग़ढ़.राजसमन्द. कुंवारिया लापस्या के निकट बुधवार दोपहर में संदेह के आधार पर गंगरार के पूर्व प्रधान के साथ ग्रामीणों की भीड़ ने मारपीट कर दी तथा पूर्व प्रधान को अन्य कार में बैठाकर गंगापुर लेकर चले गए।
थानाधिकारी लालू राम जाट ने बताया कि गत 3 जून को जुणदा निवासी देउ बाई ने अपनी पुत्री कोमल के गुम होने की गुमशुदगी रिपोर्ट कुंवारिया पुलिस थाने में दर्ज कराई तथा रिपोर्ट में गेजरा थाना गंगरार निवासी राजू जाट पर संदेह व्यक्त किया कि यह व्यक्ति उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले जा सकता है।
पुलिस ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर युवती की तलाश में गेजरा, सोनियाणा, गंगरार क्षेत्रों में तलाशी की परंतु युवती का सुराग नहीं लगा। पुलिस की टीम सतत रूप से युवती के बारे में जानकारी के लिए विशेष प्रयास कर रही है।
इसी मामले में बुधवार को सोनियाणा निवासी गंगरार के पूर्व प्रधान देवीलाल जाट अपने परिचितों के साथ राजसमंद की ओर आ रहा था कि राजसमंद जिले की सीमा पर स्थित लापस्या के यहां पर लापता युवती के परिचितो व ग्रामीणों की भीड़ ने पूर्व प्रधान की गाड़ी को रुकवा कर देवी लाल जाट व उनके साथियों के साथ मारपीट की तथा भीड़ में शामिल कुछ लोगों के द्वारा पूर्व प्रधान जाट को जबरन अन्य कार में बैठाकर अपहरण कर गंगापुर ले गए तथा एक घंटे के बाद पुनरू लापस्या छोड़ कर चले गए।
पूर्व प्रधान देवीलाल जाट के द्वारा कुंवारिया पुलिस थाने पर पहुंचकर 20 से 25 की संख्या में महिला पुरुषों के खिलाफ मारपीट करने व अपहरण करने का मामला दर्ज कराया।
थानाधिकारी जाट ने बताया कि भीड़ के द्वारा पूर्व प्रधान देवी लाल जाट की कार को रूकवा कर लापता युवती के बारे में बार बार पूछा जा रहा था ऐसे में संभवत संदेह के आधार पर पूर्व प्रधान के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने पूर्व प्रधान की रिपोर्ट पर बीस से पच्चीस महिला व पुरूषो के खिलाफ मारपीट व अपहरण का प्रकरण दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
दो बार सरपंच व एक बार रहा प्रधान
लापस्या गांव के निकट भीड़ के की ओर से जिस शख्स के साथ मारपीट व अपहरण की घटना की को अंजाम दिया वो शख्स दो बार सोनियाणा चित्तौड़ का सरपंच तथा एक बार गंगरार पंचायत समिति जिला चित्तौड़ का प्रधान भी रह चुका है।