18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

Video: मनुष्य के दोस्त भी होते है जीवाणु-प्रो खान

राजकीय लोहिया महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में जीवाणुओं के लाभदायक उपयोग विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रो. जे बी खान ने बताया कि आम धारणा यही है कि जीवाणु मनुष्यो को केवल नुकसान पहुँचाते है

Google source verification

चूरू.राजकीय लोहिया महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में जीवाणुओं के लाभदायक उपयोग विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रो. जे बी खान ने बताया कि आम धारणा यही है कि जीवाणु मनुष्यो को केवल नुकसान पहुँचाते है लेकिन बहुत से प्रकार के ऐसे जीवाणु भी है जिनके बिना हमारा अस्तित्व नही है और ये मनुष्यो के दोस्त की तरह कार्य करते है। जीवाणु मिट्टी की उर्वरकता बढ़ाते है, नाइट्रोजन फिक्सेशन करते है, डेयरी में बटर, चीज़,दही,सिरका, विटामिन्स आदि का निर्माण करते है। एमएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा ज्योति कंवर ने प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि जीवाणु ही हमारी चाय एवं तम्बाकू की प्रोसेसिंग करते है। चिकित्सा के क्षेत्र में एंटीबायोटिक्स के निर्माण, टीको के निर्माण, सीरम के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। छात्रा मोनिका ने बताया कि जीवाणु ही हमारे घरों से निकलने वाले वेस्ट वाटर का ट्रीटमेंट करते है, फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटो को नियंत्रित करते है तथा पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले विभिन्न प्रकार के रसायनों का क्षरण करते है। इस अवसर पर मुकेश मीना, पूजा, जितेंद्र कुमार, प्रियंका, पूजा शर्मा, ममता शर्मा, नीतू मेघवाल, सुशीला,आदि सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे। सेमिनार का संचालन सफलता बेनीवाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापित समीरा ने किया।