चूरू. साहवा थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने गांव बिल्लियां के एक व्यक्ति पर बलात्कार ( rape ) कर वीडियो बनाने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने बताया की आरोपी ने अश्लील वीडियो ( porn videos ) बनाकर दो साल तक उसके साथ बलात्कार किया। साहवा थानाधिकारी गोविन्दराम ने बताया कि विवाहिता ने अपने ससुर के साथ थानों में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि गांव बिल्लियां का ओमप्रकाश मेघवाल करीब दो वर्ष पहले रात को शराब के नशे में उसके घर में घुस कर उसके साथ बलात्कार किया और उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा। तीन जुलाई को उसने फिर फोन कर गांव से बाहर बीहड़ में बुलाकर उसके साथ ज्यादती की और विरोध करने पर उसका मोबाइल ( Mobile ) छीन कर सिम तोड़ दी। किसी को बताने पर उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने बताया कि उसका पति गुजरात रहता है। जिसको उक्त व्यक्ति से जान का खतरा है। महिला की रिपोर्ट पर मुकदमा कर चूरू में मेडिकल ( Medical ) कराया गया