– शहर में बदमाशों की गैंग सक्रिय, दशहत में लोग
चूरू. कुछ दिनों पहले शांत समझे जाने वाले शहर में अब बदमाशों की गैंग सक्रिय हो गई है। ऐसे में शहरवासियों में दशहत का माहौल है। बदमाशों के दिल से शहर पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है। गुरुवार को नई सड़क पर दिनदहाड़े कार में सवार होकर हथियारों से लैस होकर पहुंचे बदमाशों ने बाइक सवार युवक को जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।सूचना मिलने पर एएसपी योगेन्द्र फौजदार व कोतवाली का जाप्ता मौके पर पहुंचा। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस संबंध में वार्ड 8 निवासी शाहरूख दिलावरखानी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।
पीडि़त शाहरूख बाइक सवार होकर पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था।नई सड़क स्थित एक निजी हॉस्पिटल के पास फिल्मी स्टाईल से कार आकर रूकी। बताया जा रहा है उसमें जीतू जोड़ी, संदीप कादयान सहित दो-तीन अन्य बदमाश सवार थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसकी बाइक को टक्कर मारी।इस पर दूर डिवाइडर पर जा गिरा।रिपोर्ट में बताया कि आरोपी संदीप ने उसपर गन तान दी।उससे बचकर भागने लगा तो फायर कर दिया।पीडि़त ने बताया कि भागने लगा तो बदमाश सरिए व लठ लेकर उसे मारने के लिए पीछे दौड़े , लेकिन युवक उनके पकड़ में नहीं आया। आरोपियों ने बाइक में तोडफ़ोड़ की।