15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की चर्चा पर ये बोले राजेन्द्र राठौड़

उन्होंने कहा कि सदन में सात मिनट तक मुख्यमंत्री पुराना बजट पढ़ते रहे, उनके टोकन पर रूके, इसके चलते सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा। उन्होंने यह बात रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही।  

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Feb 20, 2023

चूरू. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने हाल ही में बजट पेश को मात्र घोषणाओं बजट बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने आगामी चुनावों को देखते हुए राजस्थान की जनता को सब्जबाग दिखाते हुए सिर्फ वोट बैंक को साधने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि शुरुआत से अंतर्द्वंद में घिरी सरकार के पिछले बजट की घोषणाएं ही पूरी नहीं हुई और इस बार फिर बिना संसाधनों के बड़ी बड़ी घोषणा कर दी गई, जो कि किसी भी हालत में पूरी नहीं होगी। राठौड़ ने कहा कि सरकार ने केवल आमजन को गुमराह करने वाला बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि सदन में सात मिनट तक मुख्यमंत्री पुराना बजट पढ़ते रहे, उनके टोकन पर रूके, इसके चलते सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा। उन्होंने यह बात रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही।

उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि बजट में चूरू शहर की पूरी तरह से उपेक्षा की गई है, उन्होंने कहा कि पिछली बार सरकार ने सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा की थी, लेकिन धरातल पर आज कॉलेज के भवन नजर नहीं आ रहे हैं। महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय बिना अंग्रेजी के अध्यापकों के चल रहे हैं। अस्पतालों में स्टॉफ तक नहीं हैं, सैटेलाइट सर्वे से बीमा क्लेम की घोषणा कर किसानों के साथ धोखा किया है। राठौड़ ने कहा कि अगले बजट में यह सरकार गायब हो जाएगी और उनकी सरकार पहले बजट में ही चूरू के लिए 100 करोड रुपए जारी करेगी।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर किए गए सवाल पर राठौड़ ने कहा कि वो पार्टी के सिपाही हैं, पार्टी ने उन्हें अब तक जो भी दायित्व दिया है उसको उन्होंने निष्ठा के साथ निभाया है, आगे जो भी भूमिका मिलेगी उसके लिए तैयार है। राठौड़ ने सरकार पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा विधानसभा में लगातार सवाल उठाए जाने पर चूरू विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं को राजनीतिक चश्मा हटा कर अग्रसेन नगर रेल फाटक की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलानी चाहिए। राठौड़ ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि इन दिनों कुछ लोग मिनी मुख्यमंत्री बने घूम रहे हैं, लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव में चूरू जिले में कांग्रेस पार्टी का खाता तक नहीं खुलेगा। प्रेस वार्ता में भाजपा नेता हरलाल सारण, भाजपा बसंत शर्मा, भाजपा नेता वासुदेव चावला, मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर आदि मौजूद थे।