18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

video…churu rail news : उत्तर-पश्चिम रेलवे जीएम ने वेटिंग रूम में ताला होने पर जताई नाराजगी

इस दौरान जीएम जब पहली बार वेटिंग रूम पहुंचे तो इसके ताला लगा मिला। इस पर जीएम ने नाराजगी जताई।

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Dec 02, 2022

चूरू. उत्तर-पश्चिम रेलवे के जीएम विजय शर्मा ने गुरुवार को चूरू रेलवे खंड का निरीक्षण कर यहां की व्यस्थाएं देखी। जीएम शर्मा सुबह 9 बजे चूरू रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने रनिंग रूम का लोकार्पण कर पौधरोपण भी किया। रेलवे स्टेशन पर जीएम ने सीनियर सेक्शन, इंजीनियर विभाग, वेटिंग रूम, कैंटीन, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, एसएस कार्यालय, लोको पायलट गार्डन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश रेलवे अधिकारियों को दिए। इस दौरान जीएम जब पहली बार वेटिंग रूम पहुंचे तो इसके ताला लगा मिला। इस पर जीएम ने नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान जीएम शर्मा ने कैंटीन से बिस्किट का पैकेट खरीदा और उसका ऑनलाइन पेमेंट कर उसका बिल प्राप्त किया। जीएम के साथ बीकानेर डीआरएम राजेश श्रीवास्तव, सीसीएम अर्चना श्रीवास्तव और रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद जीएम विजय शर्मा ने रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में जनसुनवाई की। इस दौरान भाजपा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित रेलवे संघर्ष समिति और शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग जीएम से मिले और उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे परिसर में लगे राष्ट्रीय ध्वज को दुरुस्त करने, हरिद्वार ट्रेन के फेरे बढ़ाने, पूनियां कॉलोनी और अग्रसेन नगर में आरओबी कार्य शुरू करवाने, प्लेटफार्म संख्या 2, 3, 4 पर शौचालय बनवाने और कोच संकेतक लगवाने, सीकर ट्रेन का समय परिवर्तन, स्वचालित सीढ़ियों को दुरुस्त करवाने, लंबी दूरी की ट्रेनों को बिसाऊ में ठहराव आदि की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।