17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

video…सीएस ने चूरू कलक्टर को ये कही बात

उन्होंने मटका विधि से होम कम्पोस्ट निर्माण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न नवाचारों के लिए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की पहल को सराहा।

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Apr 02, 2023

चूरू. शनिवार को चूरू जिले के भ्रमण पर रहीं मुख्य सचिव उषा शर्मा जिले में हो रहे नवाचारों, विशेषकर रतननगर के कचरा पृथक्कीकरण एवं निस्तारण तथा डिजिटल व वित्तीय साक्षरता के लिए संचालित ‘कम्प्यूटर सखी’ से बेहद प्रभावित नजर आईं। उन्होंने कहा कि जयपुर में बैठकर मैं जब इस बारे में सुनती थी तो सोचती थी कि इतना कैसे संभव है, लेकिन यहां देखकर पाया है कि मेरी कल्पना से भी ज्यादा बेहतर कार्य यहां हुआ है। भ्रमण के दौरान उन्होंने रतननगर में हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा राजगढ़ रोड़ पर रतननगर पालिका द्वारा बनाए गए रिसोर्स रिकवरी सेंटर पर कचरा पृथक्कीकरण प्रक्रिया का डेंमोस्ट्रेशन देखा। उन्होंने मटका विधि से होम कम्पोस्ट निर्माण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न नवाचारों के लिए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की पहल को सराहा।


उन्होंने कहा कि खुशी हुई कि रतननगर से शुरू हुआ कार्य अब जिले के समस्त नगर निकाय क्षेत्रों में किया जाएगा। रतननगर में किए जा रहे सौंदर्यकरण कार्य की भी उन्होंने सराहना की। जिला कलक्टर सिहाग ने रतननगर नगर पालिका को स्वच्छता में मॉडल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों, डिजिटल और वित्तीय साक्षरता के लिए हो रहे नवाचार ‘कम्प्यूटर सखी’ आदि के बारे में बताया। इससे पूर्व चूरू सभापति पायल सैनी और रतननगर नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य सचिव का स्वागत किया।