17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

गवर्निंग कमेटी की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा

डीएमएफटी से अस्पताल, स्कूल, छात्रावासों में होंगे विकास कार्य

Google source verification

चूरू

image

Piyush Sharma

Jun 15, 2019

चूरू. डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट अब जिले के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।
खनन कार्यों से प्राप्त होने वाली रॉयल्टी से बने इस कोष से खनन प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल उपलब्धता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, कौशल विकास और विद्यालयों में संसाधन जुटाने सहित विभिन्न विकास कार्य हो सकेंगे। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में कलक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में हुई डीएमएफटी गवर्निंग कौंसिल की बैठक में जिले में विभिन्न कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया सहित विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न विकास कार्य प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए कलक्टर संदेश नायक ने कहा कि कोष अंतर्गत ऐसे कार्य हो जिससे प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होंने सुझाव दिया कि विधायक कोष से डवटेल कर डीएमएफटी के तहत कार्य कराए जा सकते हैं। जिससे इस फंड के कार्यों को अधिक विस्तार मिल सकेगा। सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया ने इस दौरान अपने विधानसभा क्षेत्रा से जुड़े गांवों में पेयजल, शिक्षा, पुस्तकालय तथा खेल सुविधाओं के विस्तार से जुड़े विभिन्न प्रस्ताव रखे और कहा कि सादुलपुर क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं के निखार के लिए इन सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने में यह मद काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है। बैठक में जिला अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार, स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष व शौचालय निर्माण, सिलिकोसिस रोगियों के लिए विभिन्न उपकरणों व सुविधाओं का विस्तार, मेडिसिन वार्ड, आपातकालीन सेवाओं की स्थापना, लैब निर्माण, छात्रावास में लाइब्रेरी, शौचालय व मरम्मत कार्य, वन विभाग अंतर्गत नर्सरी व पौधरोपण कार्य, महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास में सोलर हीटर, नौरंगपुरा में ट्यूबवैल निर्माण, अस्पताल में व्हील चेयर पेशेंट स्ट्रक्चर ट्रोली, अस्पताल में स्वाइन फ्लू वार्ड, सेंट्रल ऑक्सीजन वैक्यूम व सक्शन सिस्टम सहित विभिन्न विकास कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया। डीआरसी एचओ डा. सुनील जांदू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, डीबी अस्पताल के पीएमओ डा. एफएच गौरी, कोषाधिकारी फूलसिंह तंवर व पीआरओ कुमार अजय आदि मौजूद थे।


209.85 लाख रुपए हैं उपलब्ध


समिति के सदस्य सचिव एवं सहायक खनिज अभियंता सहदेव सहारण ने बताया कि वर्तमान में इन कार्यों के लिए 209.85 लाख रुपए की राशि उपलब्ध है। जिसका उपयोग विभिन्न विकास कार्यों में किया जाएगा।