23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

video.. वीडियो बनाते समय जोहड़े में डूबे चार युवकों की मौत

करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने युवकों के शवों को बाहर निकाला। चारों युवकों के शवों को राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सोमवार को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पोस्टमार्टम करवा शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Mar 20, 2023

चूरू. इंस्टाग्राम पर नहाने का वीडियो लाइव करवाते समय सदर थाने के गांव रामसरा स्थित जोहड़ में रविवार दोपहर को नहाने उतरे चार युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना लगने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाया।

करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने युवकों के शवों को बाहर निकाला। चारों युवकों के शवों को राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सोमवार को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पोस्टमार्टम करवा शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने बताया कि रामसरा गांव के चार युवक जोहड़ में नहाने के लिए उतरे थे, इस दौरान सुरेश (21 ) सबसे आगे चल रहा था, जिसने कहा कि जोहड को बीच में से पार कर जाऊंगा। लेकिन बीच पानी में संतुलन बिगड़ने से डूबने लगा। जिसको बचाने के प्रयास में तीनों साथी गहरे पानी में उतर गए। जिससे रामसरा निवासी 21 साल के सुरेश नायक, 18 साल के योगेश रैगर, 18 साल के लोकेश निमेल व 18 साल के कबीर सिंह की डूबने से मौत हो गई। देर शाम तक रामसरा निवासी जीतू प्रजापत, उमर प्रजापत, रणजीत कड़वासरा, ताराचंद प्रजापत, सुभाष, ओमप्रकाश नाई व प्यारेलाल ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक के बाद एक चारों युवकों के शवों को बाहर निकाला।

मोनू को कॉल कर लाइव करने के लिए बुलाया

घटनास्थल पर मौजूद युवक मोनू ने बताया कि रविवार दोपहर को लोकेश ने कॉल कर जोहड में नहाने के लिए बुलाया था। जिसने नहाने से मना कर दिया। इस पर युवकों ने उसे नहाने का वीडियो लाइव करने की बात कही। तभी अचानक सुरेश डूबने लगा तो मोनू घबरा गया व युवकों के परिजनों को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलने पर ग्रामीण व युवक लोकेश के परिजन मौके पर पहुंचे।